बस्ती। सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी एनवायरनमेंट एंड एंपावर्ड लाइफ सोसाइटी द्वारा श्योर चेंज कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता अभियान हेतु विकास खंड साऊंघाट के बटेला ग्राम पंचायत में सामुदायिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित स्वयं सहायता समूह और गांव की महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई । विशेषकर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई । पोषण मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो व्यक्तिगत और सामुदायिक दोनों स्तरों पर व्यवहार परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करता है।
पोषण जागरूकता में पांच प्रमुख विषयों पर जोर दिया जा रहा है जिसमें – एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढाई,एक पेड़ मां के नाम और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग।
इस कार्यक्रम में श्योर चेंज प्रोग्राम सपोर्ट टीम के कार्यकर्ता, श्योर चेंज कार्यक्रम की सलाहकार समुदाय विशेषज्ञ सुमन मिश्रा, एसोसिएशन एलायंस फॉर सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी एंड एडवोकेसी के अध्यक्ष अनिल कुमार लाल, हील सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अरुणेश त्रिपाठी तथासमूह सखी निर्मला देवी बुककीपर मालती देवी, जरीना खातून, सावित्री देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता, गीता देवी, ज्योति, निर्मला, गुड़िया, सुशीलाऔर गांव की सम्मानित महिलाएं उपस्थित रही और योगदान दिया।