अमौली/फतेहपुर। जनपद का नाम रोशन करने वाले फ्लाइंग स्टैचू विनय सिंह व एक्टर रूपेश सचान शनिवार को अपने गांव आये जिनका फूलमाला पहनाकर माँ वैष्णो हॉस्पिटल एंड आई केयर सठिगवां में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें डॉक्टर अंकित सिंह, सौरभ सिंह ,कुलदीप सिंह व एपी सिंह आदि लोग मौजूद रहे उसके बाद उनका स्वागत गुड़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर में उनका स्वागत किया गया साथ ही फ्लाइंग स्टैचू विनय सिंह एक्टर रूपेश ने बताया की आज के युवा को अपने-अपने देश व प्रदेश के साथ-साथ अपनी जन्मभूमि का भी नाम रोशन करना चाहिए। स्वागत करने आए नए युवाओ ने भी जोश के साथ भारत माता के नारे लगाए साथ ही जय जवान जय किसान के साथ बंदेमातरम के नारे भी लगाए।
रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार (जर्नलिस्ट)