संविधान रक्षक जिला संवाददाता
राम नगर /बाराबंकी/तहसील रामनगर क्षेत्र पर्यटन स्थल लोधेश्वर प्राचीन स्थल माना जाता है। जिसमें कई जिलों से श्रद्धालु शिव भक्त दर्शन करने,।व जलाभिषेक करने के लिए उतावले होते हैं। और अपार भीड़ होती है। सच्चे दिल से जो भी शिव भक्त अपनी मन्नत मांगता है सभी भक्तों की इस दरबार में मुराद पूरी होती है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की रामनगर क्षेत्र सूरजू गांव के रहने वाले शिव भक्त पूर्व में अपने गांव से प्राण प्रतिष्ठा करने की मूर्ति लेकर बाबा भोलेनाथ के दरबार में आ रहे थे तभी एक मुस्लिम ने रामनगर से महादेवा आ रहा था। तभी शिव भक्त नाचते गाते गुलाल उड़ाते दर्शन करने के लिए आ रहे थे। मुस्लिम समाज के लोगों ने महादेवा में शिव भक्तों को मारा पीटा था,। आज पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में मुस्लिम समाज के लोग शंकर जी की तस्वीरें बेच रहे हैं। और सिंदूर बिंदी, बेचने वाले मुस्लिम समाज इसी का रोजगार करते हैं अब इन इन मुस्लिम समाज को दिक्कत नहीं होती है। वाह रे पुरोहित समाज, चुप बैठा है,। जनता का कहनाहै कि पुरोहित समाज अगर शासन प्रशासन से कोई शिकायत नहीं करते हैं। तो हम सभी जनता मिलकर हिंदू वाहिनी, व आरएसएस के पदाधिकारी को शिकायत करूंगा। मुस्लिम समाज के लोगों को हमारे देवी देवता की मूर्ति बेचना व सिंदूर बिंदी बेचना इस प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ महाराज के जनता दरबार में पहुंचकर कार्रवाई करने व न्याय दिलाने की मांग करूंगा। जनता का यह भी कहना है की जनपद व तहसील के अधिकारी ऐसे ध्यान नहीं देंगे।