थरियांव। थरियांव हाइवे पर हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए थरियांव पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 4 अभियुक्तों को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया गया।

थरियांव थाना के हनुमानपुर मोड़ के पास मो० रहीस पुत्र मुंशाद अली को कार सवार चार व्यक्तियों द्वारा मारपीट हुई और वादी के पास में रखे 1,56,000 हजार रुपए, मोबाइल आदि लूटकर भाग गए। जिसके बाद वादी ने थाने में तहरीर दिया और आज पुलिस अधीक्षक श्री धवल जयसवालके निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में थरियांव पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद 25 हजार रुपए इनाम दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. मो० महताब पुत्र मो० मुकीम निवासी पूरेलाल चौकी मोहनगंज थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ उम्र 22 वर्ष
  2. तोएफ खान पुत्र तोफीक खान निवासी बुझवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष संदीप कुमार वर्मा पुत्र रामबहादुर वर्मा निवासी दीनापट्टी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष
  3. 4. अरबाज पुत्र मुकीम निवासी हण्डौर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 20 वर्ष

बरामद माल का विवरण-

  1. लूट के 81410 /- रुपये नगद
  2. एक अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  3. एक अदद चोरी में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार नं0-UP 42 J 5743
  4. 02 अदद एण्ड्रायड मोबाइल
  5. एक अदद लाल रंग की डायरी*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here