बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भिटिंया चौराहा निवासी निहाल अग्रहरि पुत्र बद्री प्रसाद अग्रहरी की किराने की दुकान थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है किराना व्यवसायी प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर अपनी मारुति ईको कार गाडीं नम्बर UP53BV2977 को अपने घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर सोने चले जाते थे, इसी बीच रात्रि 12:23 मिनट पर गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी आवाज को सुनकर परिवार वाले घर के बाहर झांक के देखे तो 3 अज्ञात व्यक्ति गाड़ी लेकर वाल्टरगंज की ओर चले गए इसकी सूचना तत्काल मोबाइल द्वारा 112 डायल कर दे दिया गया पर अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। थाना प्रभारी वाल्टरगंज मोतीचंन्द ने कहा सूचना दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।