फतेहपुर, मो. शमशाद । सावन मास का पहला सोमवार कल (आज) जिले भर में मनाया जायेगा। सोमवार पर सभी मंदिरों एवं शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने सभी कर्मचारियों को हिदायत दिया कि बेहतर साफ-सफाई के साथ जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाये। कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य सभासदों संग सावन मास की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मार्गाें पर निकले। चेयरमैन ने कई मार्गों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। साथ ही सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चेयरमैन ने कहा कि सावन का माह चल रहा है और कल (आज)
मार्गों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।
पहला सोमवार है। पहले सोमवार पर शहर के सभी मंदिरों के साथ-साथ शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ेगी। भक्तों के साथ-साथ कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न आये इसके लिए पालिका ने साफ-सफाई की पहले ही कार्य योजना तैयार कर ली थी। जिसको देर शाम तक अमलीजामा पहनाया जायेगा। चेयरमैन ने बताया कि उन्होने कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि निर्धारित मार्गों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराये जाये। साथ ही बारिश की संभावना को देखते हुए जल निकासी का उचित प्रबंध किया जाये। उन्होने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि यदि किसी भी मंदिर कमेटी को कोई अव्यवस्था है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।