संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।
राम नगर/बाराबंकी/तहसील रामनगर/ब्लाक रामनगर ग्राम पंचायत गोबरहा में दिपावली पर्व का फायदा उठा कर वगैर परिमिट बनवायें चोरी से वन ठेकेदार ने चार पेड़ जामुन,व एक पेड़ शीशम पेड़ पर चला दिया आरा। दूर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बने रहे मूकदर्शक । जब संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी ने जब डिप्टी रेंजर अवनीश द्विवेदी से दूर भाष पर अवैध वन माफिया ठेकेदार अरुण व ठेकेदार डब्लू वर्मा ने हरे भरे पेड़ को काट कर आनन फानन उठा ले गए लेकिन अभी तक ठेकेदारों पर रामनगर वन रेंजर व अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना हो ने के कारण ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं।यह सोचनीय विषय है।अब देखना यह है कि ठेकेदारों के ऊपर वन रेंजर रामनगर द्वारा कार्य वाई होगी कि इसी तरह वन माफिया ठेकेदार हरे भरे पेड़ों पर चलाते रहेंगे आरा।