बाराबंकी जनपद के रसौली कस्बे में आज हनुमानगढ़ी के महंत श्री श्री 1008 बाबा बलराम दास जी महाराज तथा नगर पंचायत रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक के द्वारा अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।जिसमें रचना रायबरेली , दीक्षा कानपुर ,रोशनी रायबरेली व स्वाति कानपुर के बीच रोमांचक मुकाबला रहा।
नागेंद्र अयोध्या और जीती राजस्थान ,सुरेंद्र हरियाणा तथा चवन्नी देहरादून के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा तो वही बग्गा पहलवान तथा शैतान सिंह के बीच भी रोमांचक कुश्ती रही। अशोक पहलवान दिल्ली व गुरप्रीत पहलवान महाराष्ट्र में बराबरी का कुश्ती रही तो राजू रामनगर तथा मनोज व मोनू पहलवान ने कुश्ती को रोमांचक बना दिया। इस अवसर पर महंत बलराम दास जी ने कहा कि आपसी सौहार्द और प्रेम तथा भाईचारे का संदेश कुश्ती देती है।चेयरमैन रामशरण पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक सद्भाव तो होता ही है साथ-साथ शरीर पुष्ट और बलवान भी होता है, हालांकि कुश्ती जैसे आयोजन अब बहुत ही कम देखने को मिलते हैं, लेकिन कुश्ती को बढ़ावा दिया जाना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर रामनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे, समाजसेवी पवन कुमार ओझा उर्फ पिंकू, बल्लू बाबा एवं आयोजन मंडल के सदस्यों सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here