सिरौलीगौसपुर। ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में संचारी दस्तक को लेकर खंण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी की अध्यक्षता एंव बी सी पी एम स्वास्थ्य विभाग शैलेश कुमार रावत के संयोजन में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक आदि की बैठक हुई। बैठक में खंण्ड विकास अधिकारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांवों ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक ग्राम सचिव आपस में समन्वय बनाकर गांवों को साफ सुथरा रखने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें ताकि संचारी दस्तक रोगों से ग्रामीण बचे रहें। बी डी ओ ने उपस्थित ग्राम पंचायत सहायकों से कहा कि दिब्यांग जनों की फेमली आई डी तीन चार दिनों में अवस्य बना दें।
बैठक में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुलदीप श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सहायक विकास अधिकारी समाज कल्यांण, कुलदीप वर्मा सतीश वर्मा सुरेश चन्द्र यादव वीरेन्द्र तिवारी,मनीष शुक्ला राजेश कुमार रावत चन्द्रभान रावत सुनील कुमार रावत, अकरम अंसारी दिग्विजय सिंह, जितेन्द्र कुमार यादव सचिन सिंह विष्णु सोनकर जसवेन्द्र सिंह अवंतिका सिंह,सोनी यादव शालिनी, सीमा प्रवेश वर्मा रितेश मौर्या अमरेन्द्र वर्मा सुनील आदि मौजूद रहे।