बस्ती। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुबखरा के ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार द्वारा विकास कार्यो में की जा रही व्यापक मनमानी की उच्च स्तरीय जांच कराकर उसका भौतिक सत्यापन कराते हुये धन की रिकबरी कराया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत दुवखरा में मनरेगा व विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार सचिव के साथ मिलकर किया जा रहा है। वर्तमान बीडीसी अनीशा देवी पत्नी रमेश कुमार निवासी संसारपुर के खाते में बिना कार्य कराये मनरेगा की मजदूरी भेज रहे है। जो कि समूह सखी का मानदेय धारक भी है। यही नहीं दिल्ली मुम्बई जाकर काम करने वालों और छात्रों के खातों तक में मनरेगा का धन भेजवाया जा रहा है। भ्रष्टाचार के अनेक मुद्दे उठाते हुये ज्ञापन में कहा गया है कि बीडीसी के घर के सदस्य व ग्राम प्रधान के परिवारजनोें में बिना मनरेगा में कार्य कराये धन भेजवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर में स्ट्रीट लाईट में घटिया लाइट लगाकर धन का बंदरबांट किया गया है। मौके पर आधे से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब है। मांग किया गया है कि विकास कार्यों एवं मनरेगा मजदूरी में फर्जी हाजिरी लगाकर भुगतान कराये जाने की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बुधिराम, रामदीन, भगवानदीन, पवन कुमार, देवेन्द्र पाल, राधेश्याम सिंह, सौरभ आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here