आज कौशांबी के मोहिद्दीनपुर गांव में जो संदीपन घाट थाना के अंतर्गत आता है!!आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी निर्देश पे प्रतिनिधि मंडल के साथ आज घटना स्थल पे पहुंचा!!ये जो घटना हुई बहुत दर्दनाक घटना हुई है!घटना के 5 दिन हो गए लेकिन ओबीसी, एससी अल्पसंख्यक समाज विरोधी सरकार के मुख्यमंत्री योगी जी का कोई जवाब नही आया!कोई ट्वीट नही आया!अभी कोई सख्त करवाई नही हुई!सिर्फ तमाशा बनाए हुए है!!आज पासवान समाज पूछ रहा क्या बुलडोजर चलेगा अपराधियों पे!!मुख्यमंत्री जी के समाज के होने के नाते छोड़ दिया जाएगा!क्या यही रामराज्य है!अभी भी समय है जाग जाइए!!सत्ता पछ से कोई भी पासवान समाज का नेता ,एमएलए,सांसद,मंत्री नही आया!न ही बोलने की हिम्मत कर पा रहा है!बीजेपी मनुवादियों,सामंतवादी सरकार और विचारधारा है!!जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तबतक लड़ाई जारी रहेगी!आज पीड़ित परिवार से मिलने पूर्व मंत्री आर के चौधरी जी,माननीय एमएलसी डॉक्टर मान सिंह यादव जी,प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी राम करन सर,जिला अध्यक्ष दया शंकर जी,और तमाम समाजवादी साथी घटना स्थल पे पहुंचे!!जय समाजवाद!जय भीम!नेता जी अमर रहे!विजय!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here