बस्ती। बड़ा खतरा। भगवा को बदनाम करने का या कोई बड़ी साजिश। हैरान हो गईं पुलिस जब उनके हाथ साधु वेश में तीन मुस्लिम चढ़ गए। भिक्षाटन में निकले इन संदिग्धों में दो गोरखपुर तो एक देवरिया जनपद के निवासी बताया जा रहा है। ऐसे कितने लोग क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं, इसकी जांच पड़‌ताल शुरू हो गई है।
भगवाधारी तीन संदिग्ध लोगों को शक के आधार पर गुरुवार को ग्रामीणों ने पकड़ कर डायल 112 पर काल करके नगर थाना पुलिस को सौंपा है। सभी कथित साधू गुरुवार को ग्राम ठरियवा भेलवल थाना नगर में घर-घर जाकर भीख मांग रहे थे। ग्राम निवासी सोनू सिंह ने साधू जानकर पहले उनको भिक्षा दी।

तीनों अपने आप को हिंदू बताने

जब इनसे जाति पूछा तो तीनों अपने आप को हिंदू बताने लगे, हिंदू में कौन सी जाति के हैं तो इस बात पर वे बगले झांकने लगे। कड़ाई करने पर तीनों ने बताया कि वह मुस्लिम जाति से जुड़े हुए हैं। इस पर सोनू ने पूर्व ग्राम प्रधान नागेन्द्र सिंह व उनके साथ आए विजयभान सिंह को लेकर नगर थाने पहुंचे।

पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया। पुलिस ने तत्काल सी प्लान एप की मदद से उनके बताए गए पते की पहचान कराई तो तीनों मुस्लिम निकले।
हदीस पुत्र बगेदन निवासी सेमरी थाना गोला गोरखपुर, ललकू पुत्र बगेस निवासी महेशपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर तथा फूल मोहम्मद पुत्र सरजान निवासी जगतमाझा थाना एकौना जनपद देवरिया के चिह्नित किए गए। इनके द्वारा ग्रामीण इलाके में भिक्षाटन कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। इसकी भनक मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। वैसे भी दीपावली व छठ त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क है। ऐसे में पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये सचमुच में भिक्षाटन कर रहे थे या फिर किसी साजिश का हिस्सा थे। फिलहाल इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here