विजयीपुर संवाददाता | किशनपुर के ऐतिहासिक दंगल में दूसरे दिन सोमवार को दूर दराज से आय पहलवानों ने दमखम दिखाया जहां नेपाल हरियाणा पंजाब बांदा सहित कई जगह के पहलवान मौजूद रहे
दूसरे दिन भी दंगल नागा बाबा मैदान में हुआ जहां पहली कुश्ती नागेंद्र दास बाबा अयोध्या और शंकर थापा नेपाल के बीच हुई जिसमें जबरदस्त दांव-पेंच देखने को मिले जहां नागेंद्र बाबा ने शंकर थापा को परास्त कर दिया जिसके बाद मंझिल हरियाणा और सोनू पंजाब के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई जिसमें दोनों पहलवान हार नहीं मान रहे थे अंततः सोनू पंजाब ने मंझिल हरियाणा को पटकनी दे दी जिसके बाद फिर नागेंद्र दास बाबा अयोध्या और हरियाणा के राजवीर के साथ कुश्ती हुई जिसमें फिर बाबा ने कलाबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए राजवीर हरियाणा को परास्त कर दिया जिसके बाद महिला पहलवान काजल बांदा और पायल चित्रकूट के बीच कुश्ती हुई जिसमें काजल बांदा ने बाजी मारी इसी प्रकार बनारस के नंदू बांदा के सुशील गोलू राजू शिव विलास आदि पहलवान मौजूद रहे साथ में कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह शुभम सिंह अमन सिंह शिवम पांडेय आदि मौजूद रहे