रिपोर्ट बलवान सिंह
टिकैतनगर-बाराबंकी।
गांव में ही बने पंचायत भवन के बगल घर से शौच के लिए निकली 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मामला कोतवाली टिकैतनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसौगापुर का है। जहां बीते सोमवार की देर रात गांव के ही निवासी शिवबालक की 20 वर्षीय पुत्री फूल कुमारी का शव गांव में ही बने पंचायत भवन के बगल पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। उधर से गुज़र रहे ग्रामीण ने शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी तो परिजनों में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पर टिकैतनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
मौक़े पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवती शौच के लिए खेत जाने की बात बोलकर घर से निकली थी। उन्होंने आशंका जतायी की इस दौरान गलत काम के बाद उसकी हत्या कर शव पंचायत भवन के पास फेक दिया गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता शिवबालक की तहरीर पर टिकैतनगर थाने में अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।