संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के मनावा गांव में शुक्रवार को शाम को लाइन बनाने गए लाइनमैन को एक युवक ने मारपीट किया।
जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार उर्फ लालू पुत्र मोतीलाल नगर पंचायत निवासी जो पावर हाउस असोथर में लाइनमैन पद पर कार्य करता है। शुक्रवार शाम को शटडाउन लेकर मनावा गांव लाइन बनाने गया था, वहीं मनावा गांव निवासी सुनील उर्फ बोनी सिंह पुत्र बेनी माधव ने लाइनमैन को कहा तुम बार-बार शटडाउन ले लेते हो, ठीक से बिजली नहीं आ रही है। उसी में गुस्साए बोनी सिंह ने गाली – गलौज और लात घुसो से मारपीट किया। उसके बाद लाइनमैन प्रमोद कुमार पावर हाउस आए। सभी लाईनमैनो से बताया, जिसके बाद सभी फीडरों की लाइन बंद करके सभी लाइनमैन, एस एस ओ सहित थाने पहुंचे और मुकदमा लिखने को कहा। जब तक मुकदमा नहीं लिखा जाएगा जब तक हम लाइन नहीं चालू करेंगे। 2 घंटे तक उपकेंद्र के सभी फीडर बाधित रहे। पुलिस एनसीआर दर्ज करके मेडिकल के लिए भेजा और सभी लाइनमैन पावर हाउस पहुंचकर लाइन चालू किया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया तहरीर मिली है। एनसीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।