बस्ती। फसलों के अवशेष जलाने से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए पराली प्रबन्धन आवश्यक है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने मण्डल के जनपदों में कृषको को जागरूक करते हुए फसल अवशेष न जलाये जाने का सुझाव दिया है। उन्होने बताया कि फसल अवशेष जलाये जाने से मिट्टी जलवायु एवं मानव स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है तथा पर्यावरण भी दूषित होता है। पराली जलाने से खेत के मिट्टी में रहने वाले लाभदायक सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते है, जो मृदा की उर्वरता शक्ति बढ़ाने में सहयोगी होते हैं।
उन्होने बताया कि मृदा की उर्वरता बनाए रखने एवं पर्यावरण में प्रदूषण को कम करने के लिए फसल अवशेष प्रबन्धन अतिआवश्यक है, जिस हेतु पराली गौशाला में भेजने, पराली को भूमि में सड़ाकर उर्वरा शक्ति बढ़ाने हेतु कृषि विभाग से 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान पर उपलब्ध कृषि यंत्र यथा- सुपर सीडर, स्ट्रा रीपर, मल्चर, पैड़ी स्ट्रा चापर, श्रब मास्टर, रोटरी स्लेशर, रिवर्सिबुल एम.बी. प्लाऊ, स्ट्रा रेक व बेलर आदि यंत्रों के प्रयोग से पराली का मल्च के रूप में प्रयोग करने, पराली को सी.बी.जी. प्लान अथवा पैलेट यूनिट एवं औद्योगिक इकाईयों (कागज, गत्ता आदि की इकाई) को एफ.पी.ओ. एग्रीगेटर के माध्यम से भेजने आदि कार्यक्रम के द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ अनिवार्य रूप से सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट (एस.एम.एस.) का प्रयोग किया जाय। कम्बाइन हार्वेस्टर के संचालक की जिम्मेदारी होगी कि फसल कटाई के साथ फसल अवशेष प्रबन्धन के यंत्रों का प्रयोग करे, अन्यथा कम्बाइन हार्वेस्टर को जब्त कर स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने बताया कि कृषि विभाग द्वारा पराली प्रबन्धन के यंत्रों का अनुदान पर वितरण तथा पूसा डी-कम्पोजर को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है, जिसके लिए कृषक सम्बन्धित उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकरी या राजकीय कृषि बीज भण्डार से सर्म्पक कर सकते है। पराली से देशी खाद तैयार करने तथा फसल अवशेष को पषुपालन विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग के सहयोग से गोशाला में दान करने के लिए प्रेरित किया गया है।
उन्होने बताया कि पराली जलाए जाने की घटना पाए जाने पर राजस्व विभाग द्वारा आर्थिक दण्ड लगाया जायेगा। दोषी कृषकों से वसूली यथा- 02 एकड से कम क्षेत्र के लिए रू0-2500 प्रति, 02 से 05 एकड़ के लिए रू0-5000 तथा 05 एकड से अधिक के लिए रू0-15000 तक पर्यावरण कम्पन्सेशन की वसूली एवं पुनरावृत्ति होने पर एफ.आई.आर आदि अन्य कार्यवाही की जायेगी।
[सुबह 8:08 बजे, 21/10/2024] +91 88878 83409: मार पिटाई से आहत बेटे ने किया सुसाइड, मां ने की दोषियों के खिलाफ एक्शन की मांग

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र की जिभियांव निवासिनी दलित महिला सीमा देवी पत्नी स्व. रामदत्त ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने बेटे राजकुमार की आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में टीम गठित कराकर सी.ओ. से जांच कराने का आश्वासन दिया है।

दलित महिला सीमा देवी ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि उसका पुत्र राजकुमार गत 14 अक्टूबर को सायंकाल जिभियांव चौराहा पर गया था वहां राजेश यादव पुत्र किशुन यादव, ब्रम्हदेव चौधरी पुत्र मोती लाल चौधरी निवासी ग्राम बैसिया कला, प्रकाश तथा उनके भाई रामरूप एवं राहुल आर्या पुत्र शिव बरन आर्या निवासी ग्राम-कुदरहा, थाना-लालगंज पहले से मौजूद थे। राजकु…
[सुबह 8:09 बजे, 21/10/2024] +91 88878 83409: प्लाट में लगे हैंडपंप की चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

एक अदद हैंडपंप की मुड़िया के साथ कप्तानगंज पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

कप्तानगंज बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व मे थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0 स0 193/24 धारा 303, 317(2) BNS से संबंधित दो अभियुक्त 1.धर्मेंद्र पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम पिकौरा सानी उम्र 30 वर्ष थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती 2. वीरेन्द्र प्रताप पुत्र रामनाथ उम्र 38 वर्ष निवासी पिकौरा सानी थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को दिनांक 20.10.2024 समय 22.30 बजे कप्तानगंज अंडरपास के पास मुखबिर की सूचना पर मौके पर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करके माननीय न्यायालय बस्ती के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. धर्मेंद्र पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्र…
    [सुबह 8:10 बजे, 21/10/2024] +91 88878 83409: पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से ग्रामीण स्वास्थ सेवक एसोसिएशन के राष्द्रीय अध्यक्ष ने झोला छाप डाक्टरों की विभिन्न समस्याओ के निस्तारण हेतु सौपा ज्ञापन

कुदरहा, बस्ती। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम सागर त्रिपाठी व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रदेश के पंचायतीराज मन्त्री ओम प्रकाश राजभर से मिलकर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में झोला छाप डाक्टरों के प्रशिक्षण तथा रजिस्ट्रेशन सहित अपनी विभिन्न माँगों और समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने प्रकरण को ध्यान से सुना और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर समाधान हेतु आश्वस्त किया।
पंचायतीराज मंत्री को दिए ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने लिखा है कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का जांच के नाम पर उत्पीड़न ना करते हुए उन पर प्रा…
[सुबह 8:12 बजे, 21/10/2024] +91 88878 83409: शासनादेश के विपरीत तैनात सचिव सुधीर सिंह का स्थानान्तरण डीडीओ के लिए बना चुनौती

  • ग्राम विकास अधिकारी सुधीर सिंह की 06 वर्षों की तैनाती स्थानांतरण नीति को दे रहा खुली चुनौती
  • प्रमुख सचिव (पंचायत )से शिकायत होने के बाद भी डीडीओ नही ले रहे मामले का संज्ञान
  • 28 अक्टूबर को डीपीआरओ ने डीडीओ को पत्र के माध्यम से मामले को कराया था अवगत

बस्ती – विकासखण्ड गौर में 06 वर्षों से तैनात ग्राम विकास अधिकारी सुधीर सिंह का स्थानांतरण जिला विकास अधिकारी के लिए चुनौती बना हुआ है । शासनादेश के खिलाफ तैनात सचिव सुधीर सिंह की 06 वर्षों की तैनाती को लेकर पीजी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया है । पीजी पोर्टल पर शिकायत होने पर अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव – पंचायती राज विभाग को मामले की जांच मिली थी । अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव – पंचायती राज विभाग ने निदेशक पंचाय…
[सुबह 8:13 बजे, 21/10/2024] +91 88878 83409: ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा ने निकाली जागरूकता पद यात्रा
बस्ती । सोमवार को समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुननन्दन राम साहु के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर ’ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ’ गांधीनगर बाजार में ग्राहक जागरूकता पद यात्रा निकाली। केन्द्र सरकार से मांग किया कि ऑनलाइन व्यापार को नियंत्रित किया जाय वरना खुदरा, छोटे व्यापारी तबाह हो जायेंगे।
पद यात्रा निकालने के बाद व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुननन्दन राम साहु ने कहा कि विदित है कि ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए हैं, ग्राहक जागरूकता पदयात्रा’ निकाल कर व्यापारी समाज को संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने भविष्य के लिये जागे। कहा कि भाजपा ने हमेशा छोटे व्यापारियों को छला है। केवल सपा सरकार में ही छोटे व्यापारी सम्मान से जी पाए हैं। यदि व…
[सुबह 8:13 बजे, 21/10/2024] +91 88878 83409: मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न
343 अंकों के साथ जनपद बस्ती ओवरऑल चैंपियन बना
सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है
ध्रुव त्रिपाठी

बस्ती। भानपुर के किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। जनपद बस्ती 343 अंकों के साथ प्रथम, संतकबीरनगर 180 अंकों के साथ द्वितीय तथा सिद्धार्थनगर 157 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने विजेता टीमों और बच्चों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बस्ती के छात्र शिवम यादव प्रथम, सिद्धार्थनगर के रवि द्वितीय तथा सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में सिद्धार्…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here