संवाददाता महेश कुमार फतेहपुर

फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के गांव खैरहा में चोरों ने शादी वाले घर को निशाना बनाया था घर के पीछे से नकब लगाकर 80 हजार रुपए कि नगदी सहित जेवरात चुरा लिए थे आहट पाकर गृह स्वामी ने शोर मचाया तो मुहल्ले वालों ने एक चोर को रंगे हाथ घेर कर पकड़ लिया जबकि दूसरा चोर नकदी और जेवरात लेकर भाग जाने में सफल रहा पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपने के बाद दूसरे चोर की तलाश में पुलिस कि छापामारी जारी रही
खैरहा के रहने वाले रामविशाल पासवान का परिवार घर के सामने बरामदे मे सो रहा था घर के पीछे कमरे कि दीवाल में चोरों ने नकब लगाकर अंदर घुस गये कमरे में भूसा भरा था भूसा को बाहर निकालते हुए दूसरे कमरे में पहुंच गए और संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और चांदी सोने के जेवरात निकल लिए तभी गृह स्वामी रामविशाल कि नींद खुल गयी उसने जंगले से झांक कर देखा तो पीछे नकब से रोशनी दिखाई पड़ी तो सोर मचाने लगा और घर के पीछे दौड़कर पहुंच गया एक चोर सामान लेकर भाग गया दूसरा युवक घर के अंदर ही फंस गया एकत्र मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर दे दिया जो थाने में बैठा है नाम पता पूछने पर लवलेश लोधी निवासी भूनीपुर रिठवां थाना असोथर बताया और दूसरा चोर यहीं का रहने वाला राजू पासवान अंधेले में चोरी का सामान लेकर भाग जाने में सफल रहा गृहस्वामी रामविशाल ने बताया कि बिटिया की शादी की तैयारी चल रही थी जेवर और नगदी की व्यवस्था करके रखा था जिसे चुरालेगए अभी तक चोरी हुआ सामान बरामद नहीं हुआ हल्का इंचार्ज राजेंद्र यादव ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है चल रही है भागे हुए चोर कि तलाश और विवेचना जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here