सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भगवान श्री राम ने जब गुरु विश्वामित्र के आदेश पर धनुष का खंडन किया तो परिसर श्री राम के उदघोष से गूंजायमान हो गया।
कोतवाली बदोसराय के ग्राम खोरएत्मदपुर में दो दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें ताडकावध, अहिल्याउद्धार, पुष्प बाटिका, गिरिजा पूजन, बाणासुर रावण संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद, कार्यक्रम रामलीला के प्रमुख केंद्र रहे। धनुष भंग के पश्चात माता सीता ने भगवान श्री राम के गले में जयमाल पहनाया तो चारों ओर जय जयकार होने लगी। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीता देवी पीजी कॉलेज के संरक्षक अवधेश शुक्ला ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों को यदि मनुष्य अपने जीवन में उतार ले तो उसे विपरीत परिस्थितियां कभी विचलित नहीं कर सकती है। भगवान श्री राम के पग चिह्नों का अनुसरण करने वाला मनुष्य कभी परास्त नहीं हो सकता। इसलिए हम सभी को भगवान श्री राम और माता सीता के चरित्र चित्रण का अवलोकन करना चाहिए। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अभिषेक शुक्ला राजेश द्विवेदी बजरंग यादव दयाशंकर विश्वकर्मा सहित कमेटी के सभी लोग मौजूद रहे