फतेहपुर स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिविल कोर्ट परिसर में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर व कोरोना बचाव अभियान चलाया गया।सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर का फीता राकेश वर्मा एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन व राजकुमार मौर्य एडवोकेट अध्यक्ष नगरपालिका परिषद द्वारा काटकर व हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया गया।ततपश्चात राकेश वर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन द्वारा सभी अधिवक्ताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई।फिर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉ अनुराग द्वारा सभी अधिवक्ताओं को रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि व मास्क वितरित किया गया।टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह व पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार द्वारा टीबी बीमारी के बारे में जागरूक किया गया।इस अवसर पर महामंत्री बचानी लाल,पूर्व महामंत्री आशीष गौड़,चन्द्रधर मिश्र,महेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव,सुघर सिंह,छोटेलाल निषाद,ऐश्वर्या श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सलाहकार संजय श्रीवास्तव, सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,राकेश कुमार सहित तमाम अधिवक्ता बन्धु उपस्थित रहे।