खखरेरु फतेहपुर खागा मैं दूधिया प्रकाश में खेले जा रहे हैं स्वर्गीय जाहिद खान राज्य स्तरीय कैनवस बाल नाइट टूर्नामेंट में आज तीन मैच खेले गए जिसमें पहला मैच डी पी भदोही और न्यू इंडिया फतेहपुर के बीच खेला गया जिसमें भदोही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया इस 10 ओवर के खेल में भदोही ने 65 रन बनाएं और जीत के लिए फतेहपुर को 66 रनो का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी फतेहपुर की टीम मात्र 31 रन पर ही पूरी टीम सीमा सिमट गई इस तरीके से डी पी भदोही में यह मैच 34 रनों से जीतकर अगले राउंड में जगह पक्की कर ली मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए आशु को मैंने आफ दा मैच दिया गया। इसी ग्राउंड में दूसरा मैच सिमनानी खागा और एस ए फतेहपुर के बीच में खेला गया जिसमें एस ए फतेहपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरे फतेहपुर के टीम ने 10ओवर में 5 विकेट खोकर 49 रन बनाए जीत के लिए सिमनानी खागा को 50 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी खागा
टीम ने दो विकेट खोकर यह लक्ष्य बड़ी आसानी से पूरा कर लिया अच्छे प्रदर्शन के लिए हबीब उल्ला को मैन ऑफ द मैच दिया गया इसी ग्राउंड में एक तीसरा मैच भी खेला गया यह मैच यथार्थ जौनपुर और कानपुर के बीच में खेला गया जौनपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और कानपुर की टीम को बल्लेबाजी करने को दिया गया बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम ने 10 ओवर में 48 रन ही बना सके और जीतने के लिए यथार्थ जौनपुर को 49 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी यथार्थ जौनपुर ने
चार विकेट खोकर की 49 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया और यह मैच यथार्थ जौनपुर ने 5 विकेट से जीत कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली और अच्छे प्रदर्शन के लिए कफील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंदल सिंह के हाथों से दिया गया