खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई गांव निवासिनी सोनी वर्मा पत्नी बबलू वर्मा ने दुष्कर्म के संबंध में आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा ,मानवाधिकार आयोग लखनऊ ,राज्य महिला आयोग लखनऊ, पुलिस महानिदेशक लखनऊ आदि को रजिस्ट्री व शिकायती पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत आलमपुर बसई गांव निवासी सोनी वर्मा पत्नी बबलू वर्मा ने अपने दिए गए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र में कहा है कि दिनांक 10 मार्च 2022 को अपने घर पर थी तभी गांव के ही अवधेश पुत्र छोटेलाल घर में समय लगभग 8 बजे रात में घुस आया। उस समय मैं अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में सोई थी तभी मेरे तमंचा लगाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया ।और जाते समय कहा कि किसी से बताओं गें तो तुम्हें जान से मार देंगे। जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने उक्त घटना की शिकायत थाना सुल्तानपुर घोष में किया। जिस पर पुलिस ने दिनांक 16 मार्च 2022 को जांच बातचीत करके धारा 376 506 आईपीसी के तहत एफ आई आर दर्ज कर लिया। जिसके कारण आरोपी अत्यंत खिन्न हो गये है। और प्रार्थिनी बा प्रार्थिनी के पति को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं तथा सुलहनामा का दबाव बना रहे हैं। रोजाना सुबह-शाम प्रार्थिनी को गाली गलौज कर रहे हैं। और उन्होंने कहा कि घटना 10 मार्च 2022 की है परंतु अब तक पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और ना ही कोई विवेचना ही प्रचलित की गई है जिसके कारण अभियुक्त बेखौफ होकर घूम घूम कर गाली गलौज व धमकी एवं प्रताड़ित कर रहे हैं। तथा उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस द्वारा अति शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे मुझे जानमाल का खतरा बना हुआ है ।और यदि मुझे व मेरे पति को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार पुलिस होगी।