खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय के नेतृत्व में रुद्राभिषेक यज्ञ एवं हवन पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना परिसर के महाबली के मंदिर में दिनांक 11अपैल2022को रुद्राभिषेक, यज्ञ व हवन पूजन कराते हुए इन्स्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि विगत दिनों पूर्व थाने में दरोगा पद पर तैनात वीरेंद्र नाथ की थाने के समीप चेकिंग दौरान एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी इनकी आत्मा की शांति हेतु आचार्य ओमकार मित्र द्वारा रुद्राभिषेक वह हवन पूजन करा कर थाने मैं फैली अशांति को शुद्धीकरण कराया गया है। और उन्होंने बताया कि इस दौरान आने के समस्त स्टाफ ने भी हवन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। तथा उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि के लिए पूजा- पाठ कराया गया है।