फतेहपुर हिंदी फिल्मों के लेखक/ निर्देशक अनिल चौधरी ने फतेहपुर के राधानगर के मशहूर विद्यालय ग्लोबल पब्लिक सेकंडरी स्कूल में हिंदी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की। जिसमे बनारस से जीरो बॉय की भूमिका निभाने वाले हिमांशु विश्वकर्मा की भूमिका अहम रही। वहीं स्कूल टीचर के रूप में कौशांबी से अंकित श्रीवास्तव ,मां की भूमिका में फतेहपुर से ज्योती गुप्ता”जानवी”, पापा की भूमिका में हरिओम गुप्ता जी,लेडीज टीचर में फतेहपुर से ही आरती गुप्ता और स्कूल के दोस्तो की भूमिका निभाने वाले राज विश्वकर्मा ,लकी पाल,पंकज राजपूत ,रत्नेश कुमार,राहुल कुमार ,सचिन राजपूत आदि रहे।
सबसे खास बात यह रही की स्कूल के प्रिंसिपल सर प्रखर शुक्ला ने शूटिंग के लिए बेहतरीन प्रबंधन किया और शॉर्ट फिल्म में स्कूल प्रिंसिपल की भूमिका भी स्वयं बखूबी निभाई।
पूरे स्कूल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
यह फिल्म एक मंद बुद्धि के लड़के के ऊपर फिल्माई गई है। कहानी में 15 वर्षीय हिमांशु दिमाग और शरीर से काफी कमजोर है जो अपनी माँ और स्कूल स्टाफ द्वारा मोटिवेट किए जाने पर उसकी मानसिक शक्ति में सुधार होता है ,और अगले ही साल हिमांशु के रिजल्ट काफी चौंकाने वाले होते हैं। इस वर्ष स्कूल प्रिंसिपल सर खुद अपने हाथों से “जीरो बॉय” को स्टूडेंट आफ द इयर का अवार्ड देते हैं साथ में शुभी और प्राची को रनर आफ द इयर का अवार्ड देते हैं। स्कूल स्टाफ में सभी टीचर्स का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण रहा।स्कूल टीचर्स में प्रमुख रूप से
हिमांशु,तुषार,नम्रता अपर्णा,रुद्रेश,कृष्णा, असरा जाफरी आदि मौजूद रहे। सबसे खास बात यह रही की स्कूल प्रबंधक उमेश चंद्र गुप्ता ,जो कि बहुत ही सभ्य और सामाजिक व्यक्ति हैं ,उनके निर्देशन तथा प्रिंसिपल सर के प्रयासों से हीं पूरे स्कूल परिसर में शूटिंग हो सकी,उन्होंने शूटिंग में कोई व्यवधान न आए इसलिए कुशल शिक्षको द्वारा सारे बच्चों को अलग अलग क्लास रूम में शिफ्ट किया ,और बच्चो की पढ़ाई का विशेष ध्यान रखते हुए शूटिंग टीम को भी अच्छी तरह से मैनेज किया। यह हिंदी शॉर्ट फिल्म दिसंबर में 10 से 15 तारीख के बीच रेड मार्क फिल्म्स & एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है।