संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
राम नगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित महादेवा है। महादेवा में संस्कृत पाठशाला कई वर्षों से चल रहा है। क्षेत्रीय पत्रकार ने मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी से संस्कृत महाविद्यालय पाठशाला संबंधित वार्ता की तो मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी पुत्र भगौती प्रसाद निवासी मठ लोधेश्वर महादेव महादेवा थाना रामनगर जिला बाराबंकी का रिसीवर माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ द्वारा नियुक्त किया गया है। जिसमें मठ एवं मंदिर की संपूर्ण संपत्ति की देखरेख के लिए मुझे नियुक्त किया है। जिसमें संस्कृत महाविद्यालय एवं छात्रावास जो मठ की संपत्ति है एक रजिस्टर्ड वसीयत स्वर्गीय महंत स्वर्गीय चंद चूर्ण पुरी जी महाराज ने दिनांक 28/04/1959को किया था। जिसमें महंत ने यह कहा था। मेरे मरणोपरांत मठ में विराजमान ठाकुर महाराज की संपूर्ण संपत्ति होगी। उसमें मौजूद विद्यालय प्रबंधक श्री प्रकाश पुत्र शीतला प्रसाद तथा प्रधानाचार्य शिव प्रसाद शास्त्री एवं उनके अन्य सहयोगियों ने आपस में मिल कर छल कपट व धोखाधड़ी करके एक कूट रचना की जिसमें पूर्व कार्यकारिणी मेकुट रचना एवं चल कपट के आधार पर को रचना की गई। तथा दूसरी कार्यकारिणी तैयार करके ठाकुर महाराज विराजमान मंदिर की संपत्ति उपरोक्त लोगों ने साथ गांठ करके दिनांक 23/8/2024 को राजेंद्र प्रसाद पुत्र अज्ञात निवासी अयोध्या मंडल के नाम गलत ढंग से बैनामा कर दिया है। विपक्षी जनो हर प्रसाद द्विवेदी मठ रिसीवर ने यह भी बताया है कि बैनामा में गवाह विमलेश पुत्र कोमल प्रसाद महादेवा निवासी।व संदीप कुमार दिक्षीत पुत्र गणेश शंकर भी शामिल हैं। विपक्षी जनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत करके वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी एडवोकेट रिसीवर मठ लोधेश्वर महादेव महादेवा थाना रामनगर जिला बाराबंकी मोबाइल नंबर 9450 28 0779 यह मठ रिसीवर का नंबर है दिनांक 30/08/सन 2024 को दिया प्रार्थना पत्र अब देखना या है की कोतवाल रत्नेश पांडे इस प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हैं की प्रार्थना पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है या तो राम भरोसे