दिनाकं 24/09/2023को फतेहपुर लोकसभा सासंद साध्वी निरजंन ज्योति खागा रेलवे स्टेशन पहुचकर जिसमे कार्यक्रम मे A D R M नवीन शुक्ला जी द्वारा सांसद महोदया जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया जिसमे वर्तमान जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष किशनपुर सुरेन्द्र सोनकर राजेन्द्र गर्ग डाक्टर उदय प्रताप जी को स्म्रति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान एवं स्वागत किया
जिसमे कार्यक्रम जम्मू तवी का पूजन करके हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया
खागा मैरिज हाल मे आल्हा का आयोजन
स्वाच्छता ही सेवा है पखवाड़ा अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम
आल्हा गायन कार्यक्रम द्वारा शीलू सिहं राजपूत एवं पार्टी रायबरेली द्वारा का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्याअतिथि मा०साध्वी निरंजन ज्योति विशिष्ठ
अतिथि अभय प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि मा०रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भाईया पूर्व राज्य मंत्री उ०प्र०शासन कार्यक्रम अध्यक्ष मां श्रीमती क्रष्णा पासवान विधायक खागा निवेदक रामगोपाल सिंह प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष संयोजक महेन्द्र नाथ त्रिपाठी ठाकुर दारियाव सिंह स्मारक समिति खागा उपाध्यक्ष
एवं गावो से चलकर सैकडो आल्हा स्रोता आल्हा सुनकर आनन्द प्राप्त किया।
संवाददाता सुशील कुमार गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here