बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के भरटोलिया में जहरीले सांप के काटने से 47 वर्षीय व्यक्ति की कैली हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों ने कलवारी पुलिस को दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिकंदरपुर के राजस्व गांव भरटोलिया निवासी बाबूराम राजभर पुत्र राम प्रसाद राजभर शनिवार को किसी काम से बैडारी बाजार में समान लेने गये थे। वापस आते समय सिकंदरपुर गौशाला के पास जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने पर बाबूराम ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सांप को मार दिया। परिजन बाबूराम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में हालत में सुधार न होने पर चिकित्सको ने बाबूराम को ओपेक हॉस्पिटल कैली रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here