कौशाम्बी– कोखराज में थाना समाधान दिवस में सिराथू तहसीलदार ने सुनी जन समस्याएँ थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह,की मौजूदगी में प्राप्त,4 शिकायतों मे से 1 का भी नही हुआ मौके पर निस्तारण व शेष बची शिकायतों का निस्तारण करने का करने के लिए राजस्व कर्मचारियों द्वारा निष्पक्ष रुप से मामलों का निस्तारण करने का आदेश दिया गया हैं l
मौके पर सिराथू तहसीलदार व कोखराज के एसओ तेज बहादुर सिंह चंदेल,उप निरीक्षक अभिषेक कुमार,मूरतगंज चौकी इंचार्ज राकेश राय,एस आई महेन्द्र प्रताप सिंह,नितेश कुमार त्रिपाठी,जमील खान रमाकांत मिश्रा,लेखपाल देवेंद्र सिंह,रितेंद्र सिंह,दिलीप कुमार,अश्वनी कुमार,विनोद कुमार मिश्र,लोकनाथ पांडे,ज्ञानसिंह पाल,पवनकुमार राय,सुमित केसरवानी,साधना सिंह, शंकरदयाल सिंह,लक्ष्मी शंकर,पुलिस कांस्टेबल सूरज कुमार,अनुपम सिंह, आदि लोगों की उपस्थिति में समाधान दिवस संपन्न हुआ l