बस्ती:- जनपद के गौर ब्लॉक के बौड़िहार ग्राम में एक महिला की सर्पदंश से मृत्यु हो गई. मृतिका का नाम सत्यवती पत्नी परमात्मा प्रसाद दुबे उम्र 55 वर्ष बताया जा रहा. सत्यवती सुबह घर के बाहर छाड़ू लगाने गई थीं, तभी उन्हें एक सांप ने काट लिया. घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल बस्ती ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
सत्यवती की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग स्तब्ध हैं और इस घटना से गहरे शोक में डूब गए हैं. परिवार वाले और ग्रामीण उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, और सभी ने सांपों के बढ़ते खतरे के प्रति चिंता जताई.
घटनाक्रम के बाद सांप को रेस्क्यू करने के लिए आई घनश्याम बाबा सर्प मित्र की टीम द्वारा सांप की खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिला. अजय बाबा ने सबको जागरुक करते हुए कहा की इस समय लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि बरसात के समय माद भर जाने के कारण सांप इधर-उधर घूमते रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here