फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा रोड पर नाबालिग बाइक चालक अनियत्रित होकर रोड पर गिर गया। जिससे बाइक पर सवार मासूम बाइक के नीचे दबकर घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र हजीपुरगंग गाँव निवासी भानु 4 पिता दयालु घायल निवासी राम भरोसे का 14 वर्षीय पुत्र रोहित गाँव निवासी दिनेश का 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन ललिता देवी पत्नी दयालु निवासी मलवा थाना क्षेत्र के कुटिया गुनीर गाँव निवासी के 4 वर्षीय पुत्र भानु को लेकर शहर बाल कटवाने आ रहा था। जब उसकी बाइक गाँव से थोड़ी दूर आगे बढ़ी तभी सामने से ट्रैक्टर आ गया उससे बचने के प्रयास में बाइक अनियत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिससे 4 वर्षीय भानु बाइक के नीचे दबकर घायल हो गया। घायल अवस्था मे दोनो बाइक सवार उसी बाइक से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here