रिपोर्ट – आफताब आलम

रामनगर बाराबंकी।
तहसील रामनगर सभागार में उप जिला अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 90 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें राजस्व विभाग के 45, पुलिस विभाग के 15, विकास विभाग के 14, खाद्य रसद विभाग के 6, विद्युत विभाग के 3, नगर पंचायत रामनगर का 1, बैंक का 1, पीडब्ल्यूडी विभाग का 1 एवं समाज कल्याण विभाग के दो सहित कुल 90 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से राजस्व के 9 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपकर सा समय निस्तारित कर गुणवत्ता परक जांच आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह खंड विकास अधिकारी सूरतगंज देवेंद्र सिंह जॉइंट बी डी ओ रामनगर नंदकुमार पांडे थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडे पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार एस डी ओ विद्युत विभाग रामनगर मनोज कुमार सीएचसी अधीक्षक मुकुंद पटेल पीडब्ल्यूडी विभाग आईपी सिंह समाज कल्याण विभाग रूबी सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here