खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग के फर्जी अधिकारी बन वसूली करते मिले पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मैं महेन्द्र कुमार पुत्र स्व०छिटानी लाल निवासी मुबारकपुर गेरिया का रहने वाला हूं 5 अक्टूबर को समय लगभग 11 बजे एक फोर ह्वीलर गाड़ी में हूटर लगा कर रतन सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी तेन्दुआ व मनीष त्रिपाठी निवासी खागा मेरे घर आये और दरवाजा खटखटाया तो औरतें घर से बाहर निकल कर पूछने लगीं कि तुम कौन हो हम विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी हैं बिना मीटर के लाइट लगायें हो 20हजार दो नहीं तो मुकदमा कायम करा देंगे इसके बाद मैं भी पहुंच गया और पूछा कि तुम कौन से उच्च अधिकारी हो जब तब उन्होंने बताया कि हम एस डी ओ हैं ओर हमारे कारखाना में घुस गये इसके बाद गांव के काफी लोग इकठ्ठा हो गये भीड़ देखकर अपने आप को विद्युत विभाग के अधिकारी कहने वाले घबराने लगे व मुझे जाति सूचक शब्दों से नवाजते हुए बेइज्जती किया इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here