फतेहपुर बस में यात्री कर रहे यात्रियों की भीषण गर्मी में हालत बिगड़ने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बस में सवार 7 लोगो को हालत गंभीर देख डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया।यात्रियों ने बताया कि बस में 38 लोगो के जगह 50 के ऊपर लोग सवार थे और बस ड्राइवर रास्ते से सवारी भर रहा था।गर्मी के कारण सभी की हालत गंभीर हो गई।

जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के पास मुजफ्फरनगर से काशी विश्वनाथ जा रही प्राइवेट बस में सवार यात्रियों की हालत खराब होने पर चालक ने बस रोक दी और 108 एम्बुलेंस के मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां 7 लोगों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।बस में सवार यात्री राकेश कुमार ने बताया कि 38 लोगो की जगह है और 50 के ऊपर यात्रियों को इस भीषण गर्मी में ले जा रहा था।रास्ते में जहां भी लोकल सवारी मिल रहे थे उनके भी बस में भरकर चल रहे थे।

विरोध करने पर बस चालक बस से नीचे उतरने की धमकी दे रहा था।जब गर्मी से यात्री बेहाल हो गए तो सभी की हालत खराब हो गई।जिसके बाद बस चालक ने बाद रोकी।

जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बस में सवार यात्रियों की हालत गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस से कई लोगो को लाया गया है जिसमे 6 से 7 लोगो की हालत गंभीर बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here