राहगीरों को कठिनाई के साथ मच्छरों के पनपने से बीमारी का भय

फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद कस्बा के अमौली की ओर जाने वाले मार्ग में प्राइवेट बस स्टैंड के समीप व भाजपा कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के गेस्ट हाउस के सामने घरों का बहने वाला गंदा पानी रोड में एकत्रित होने से रोड ध्वस्त होने के साथ-साथ उससे आवागमन कर रहे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ गंदा पानी भरा रहने से उसमें पलने वाले मच्छरों से लोगों को दिन में भी मच्छरों से बचना पड़ रहा है। मच्छरों के काटने से बीमारी में डेंगू एवं वायरल फीवर जैसी गंभीर बीमारी के भय से क्षेत्रीय निवासी व दुकानदार चिंतित हैं, जो बीते माह से लगातार रोड में पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। किंतु जिम्मेदार विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही से आवागमन कर रहे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करने के साथ शासन द्वारा कीमती बना हुआ मार्ग भी ध्वस्त हो रहा है। इसके साथ साथ लोगों में बीमारी भी फैलने का डर बना है। वहीं मौजूदा क्षेत्रीय लोगों ने नाम नहीं प्रकाशित किए जाने पर बताया कि नगर पंचायत के जिम्मेवार अधिकारी व कर्मचारी सहित लोक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारी महीनों से ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण नाला ध्वस्त होने से घरों का बहता हुआ गंदा पानी आधे रोड पर काफी दूरी से एकत्रित हो रहा है जिसमें रोड खराब होने के साथ मच्छरों के पनपने से बीमारी फैलने का भी भय व्याप्त है।
मार्ग में भरे गंदे पानी से संबंधित नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से जानकारी प्राप्त करना चाही तो वह कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले और कर्मचारियों से पूछा गया तो बताया गया कि आज नहीं आए हैं। जब फोन से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here