फतेहपुर। खागा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, पूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय, विकास विभाग, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, नलकूप, लघु सिंचाई आदि विभागों से सम्बंधित कुल 285 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, के सापेक्ष उपस्थित अधिकारियों द्वारा 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को त्वरित और पारदर्शी तरीके से निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत रजिस्टर पर शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर अंकित किया जाय और शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर निस्तारण की स्थिति की जांच करें। ग्राम मझखोर की सुनीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में शिकायती पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी ऐरायां को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए वहीं ग्राम कारीकान धाता के बृजेश कुमार शुक्ला ने राशन कार्ड से नाम काटने की शिकायत एवं ग्राम गोदौरा गोदावरा के माया देवी पत्नी सुरेश चंद ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पोषाहार न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम मदद अलीपुर शत्रुघ्न रास्ता अवरोध करने का शिकायती पत्र दिया गया जिसमें रास्ता अवरोध किया गया है जिससे जल भराव होता है की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी खागा को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए । इसी प्रकार शिकायतकर्ता शाहीन खातून पुत्री कुतुबुद्दीन ग्राम यदुनंदनपुर ब्लॉक धाता ने खंड विकास अधिकारी धाता धर्मकीर्ति द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र न बनाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार जांच कर दोषी पाए जाने पर पंचायत सचिव का वेतन रोका जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जहाँ विद्युत संबंधी समस्या है, तत्काल जेई, एसडीओ को भेजकर निराकरण कराये और निर्बाध रूप से रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराई जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी खागा से कहा कि जितने भी कानूनगो और लेखपाल का स्थानंतरण हुआ है की पत्रावली तत्काल प्रस्तुत करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा अजय कुमार पांडेय, मुख्यचिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरी, सीओ सिटी, सीओ ब्रजमोहन राय,तहसीलदार खागा, एसओसी चकबंदी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बीडीओ अजय कुमार पांडेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here