खखरेरू/ फतेहपुर ‌,
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को भी लगातार 18घंटे बिजली देने का आदेश बार-बार दिया जा रहा है परंतु फतेहपुर जनपद के खखरेरू कनपुरवा पावर हाउस के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए यह आदेश कोई मायने नहीं रखता है.इस पावर हाउस फीडर के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खखरेरू समेत पूरे लगभग 10 से 15 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्रों में 10-15 मिनट की कई बार की ट्रिपिंग द्वारा इन दिनों कुल लगभग डेढ़ से 2 घंटे की विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिससे खखरेरू कस्बे सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं. इन लू भरे भयंकर गर्मी के दिनों में रात दिन होने वाली अघोषित बिजली की कटौती ने बच्चे बूढ़े जवान बीमार विद्यार्थियों सभी का जीवन नरकीय बना दिया है .लोग मारे गर्मी के त्राहि-त्राहि कर रहे हैं क्योंकि विद्युत आपूर्ति न होने के कारण पंखे कूलर इत्यादि केवल शोपीस बने है. ग्रामीण क्षेत्रों में केरोसिन मिट्टी का तेल भी अब नहीं उपलब्ध है जिससे ग्रामीण जन अंधेरे में ही विवशता पूर्ण जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं. खखरेरू क्षेत्र के परेशान उपभोक्ताओं में अमित विश्वकर्मा, संजय तिवारी ,अंकुर मिश्रा, शौकत अहमद, जमाल , चंद्र भूषण सिंह, कल्लू तिवारी, सद्दाम,अखिलेश ,जुगनू, भैया लाल,मुस्ताक ,ओमप्रकाश सिंह इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली न मिलने के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण जैसे समरसेबल,फ्रिज एवं पंखा आदि का प्रयोग नहीं कर पा रहे है और उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों द्वारा अधिकतर दो फेस की सप्लाई दी जाती है वह भी सही ढंग से नहीं मिल पा रही है इस बार बिजली की ट्रिपिंग होने व शाम‌ को खाने पीने के समय बिजली न होने के कारण लोगों को अंधेरे ‌मे ही खाना बनाना एवं खाना पड़ता है, रात्रि में गर्मी में ठीक से सो भी नहीं पाते है . इस संबंध में जे ई आदित्य त्रिपाठी से बात करने पर बताया कि कोयला न मिलने के कारण सही ढंग से आपूर्ति नहीं हो पा रही है जितनी खागा से बिजली मिलती है उतनी हम सप्लाई करते हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here