• कार्यकारी प्रबंधक योगेंद्र नाथ मौर्य ने स्मार्ट फोन वितरण के साथ उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

फतेहपुर। बुधवार को रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज, सुल्तानपुर घोष में महाविद्यालय के कार्यकारी प्रबंधक योगेंद्र नाथ मौर्य के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ० ऊषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बी.ए. के लगभग 250 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेंद्र नाथ मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्मार्ट फोन से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर सकने के साथ ही सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० ऊषा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ स्मार्ट फोन के सकारात्मक उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर देवीदीन मौर्य, आवेश सिंह, धर्मराज मौर्य, आदित्य कुमार, सोनी सिंह, नसरीन सिद्दीकी, प्रीति सिंह, निकिता अवस्थी, राजेश यादव, साफिया बानो, सुजीत सिंह, गौरीशंकर पटेल, राजेंद्र कुमार मौर्य, विकास मौर्य, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बिन्दा प्रसाद मौर्य एवं आभार डॉक्टर श्रीनाथ मौर्य ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here