फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक बार दबंगों का कहर देखने को मिला।एक दलित मां बेटी से बदसलूकी की गई और बीच बचाव करने आए पड़ोसी के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। मामला धाता थाना क्षेत्र के डेंडासई का है जहां बीते शनिवार को पानी भरने गई दलित मां बेटी से गांव के अमर सिंह ने अभद्रता की। मामले को बढ़ता देख बीच बचाव करने आए पड़ोसी मान सिंह के घर में घुसकर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
दलित मां बेटी से बदसलूकी से शुरू हुई बात में पड़ोसी के घर हमला
फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के डेंडासई गांव में बीते शनिवार को नल से पानी लेने गई दलित मां बेटी से गांव के अमर सिंह अभद्रता करने लगा मामले में विवाद पढ़ता देख पड़ोसी मान सिंह बीच बचाव करने पहुंच गया इतने में अमर सिंह ने मान सिंह से हाथापाई शुरू कर दी दलित महिला ने बातचीत करते हुए कहा कि मान सिंह अपने घर चला गया और थोड़ी देर बाद मान सिंह लाठी डंडे लेकर अमर सिंह के घर आया लेकिन अमर सिंह और उनके परिजन घर के अंदर घुस गए।महिला ने कहा की इसके बाद मामला शांत हो गया मान सिंह अपने घर चले गए। दलित महिला पुलिस को फोन करती रही फोन न लगने पर वह अपने पड़ोसी मान सिंह की पत्नी गुड़िया के साथ धाता थाने गई तभी पुलिस के सामने ही उसकी बेटी का फोन आया कि मान सिंह के घर अमर सिंह और उसके पिता मुन्ना सिंह ने कई लोगों के साथ हमला बोल दिया है और सभी के साथ मारपीट कर रहे हैं
अपने घायल बेटे को लिए रात भर घूमती रही गुड़िया
मान सिंह की पत्नी गुड़िया ने बताया कि वो अपनी पड़ोसन हरिजन महिला के साथ थाने गई थी तभी फोन जानकारी हुई की अमर सिंह अपने पिता मुन्ना सिंह और कई अन्य लोगों के साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार के साथ हमला कर दिया है और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर रहे हैं. गुड़िया ने कहा कि उसके पति ससुर और दिव्यांग देवर बुधराम को जमकर मारा गया साथ ही बीच में आए उसके बेटे खुशीराम (11) के पैर को कुल्हाड़ी से काट दिया।मौके पर जब वो पहुंची तो उसके बेटे के पैर से लगातार खून बह रहा था उसके बाद पहुंची पुलिस ने बेटे पति देवर ससुर सहित अमर सिंह और उसके पिता को साथ ले गई लेकिन थोड़ी देर बाद उसके दिव्यांग देवर और घायल बेटे को घर छोड़कर चली गई। गुड़िया ने कहा कि बाद में अपने बेटे को लेकर थाने पहुंची इलाज और एफआईआर की बात कही तो पुलिस ने उसकी एक बात नहीं सुनी उसके बाद वो धाता स्वास्थ्य केंद्र गई वहां भी इलाज नहीं हुआ इसके बाद कौशांबी जिले के मंझनपुर गई जहां से उसे हरदो स्वास्थ्य के लिए कहा गया वहां पहुंचने पर भी इलाज नहीं किया. रात भर गुड़िया अपने घायल बेटे को लेकर घूमती रही।
धाता पुलिस ने जबरन कराया समझौते पर हस्ताक्षर
गुड़िया बताती हैं कि पूरी रात घूमने के बाद फिर वह सुबह थाने पहुंची जहां पुलिस ने जबरन उससे और पति से समझौते पर हस्ताक्षर कराए बेटे के इलाज के लिए उसे ये करना पड़ा उसके बाद खुशीराम के पैर में टांके लगाए गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज की है।
दलित महिला और मानसिंह के परिजनों ने एसपी से की शिकायत
पीड़ित दलित महिला और मानसिंह की पत्नी ने बुधवार को एसपी राजेश सिंह से न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक एसपी राजेश सिंह ने पूरे मामले की जांच कर धाराएं बढ़ाते हुए आरोपियों की धड़पकड़ करने की बात कही है।