पानी भरे गड्ढे में कार डूबने से युवक की मौत जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कौन्डर मोड़ के पास की घटना
पेड़ से टकराकर कार पानी भरे खंदक में जा डूबी। कार सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। कार के अंदर क्या रखा है घर के परिजन आ जाने पर कार पर रखा सामान स्पष्ट हो पाएगा एसओ ने बताई बात। सूत्रों से जानकारी के अनुसार भांग की दुकान का लाइसेंस है और किशनपुर क्षेत्र में इनकी दुकान है वही जाते समय अचानक कार पेड़ से टकराकर पानी भरे खंदक में जा डूबी। कार में लाखों की भांग बताई जा रही हैं ।वहीं स्थानीय लोग दबी जुबान गांजा बता रहे है। लेकिन पुलिस का कहना है कि कार को बाहर निकालकर ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक ननकू दुबे 35 वर्षीय पुत्र चंद्रकिशोर दुबे कार में सवार थे।