हरियाली मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे ठेकेदार
खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कबरे गांव के किनारे ईदगाह के पास ठेकेदारों द्वारा क्षेत्र से प्रतिबंध नीम की लकड़ी कटान करके ईदगाह के पास लकड़ी का ढेर लगाकर अलग-अलग जनपदों में प्रतिबंध लकड़ी भेजी जा रही है बारिश और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ठेकेदार पूरी तरह हरियाली को नष्ट कर रहे हैं एक तरफ सरकार द्वारा लाखों की लागत लगाकर वृक्षारोपण करवाया जा रहा है तो दूसरी तरफ ठेकेदार वृक्षों के दुश्मन बन बैठे हैं ग्रामीणों के बीच चर्चा बनी हुई है कि यह काम पुलिस और वन विभाग की संलिप्तता से हो रहा है ठेकेदार रायबरेली जनपद का बताया जा रहा है जो लगभग एक दर्जन हरे पेड़ों को ठेकेदारों द्वारा धराशाई कर दिया गया आखिरकार क्या मजबूरी थी जो 20 साल के तैयार पेड़ों को एक ही दिन में पूरी तरीके से धराशाई कर दिया गया बीते शनिवार से वन विभाग रेंजर विवेक शुक्ला सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंच सके और ठेकेदार को लकड़ी उठाने का पूरा मौका दिया जा रहा है जिससे ठेकेदार ज्यादातर लकड़ी पार करने में सफल रहा इस संबंध में डीएफओ से बात करने पर बताया कि मैं तत्काल मौके की जांच करवा के उचित कार्रवाई करवा रहा हूं