ब्रेकिंग न्यूज़ विजयपुर
रामपुर के अंतर्गत वलीपुर रमसगरा दिनांक 3 तारीख रात्रि 12:00 के लगभग नीम का पेड़ अचानक पूरा नीचे से उखाड़ कर गिर गया है जिसमें से बाल बाल बच्चे बताते चलें की कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है थोड़ा ही बताया जा रहा नुकसान हुआ है जो की बिजली की लाइन खींची थी इस लाइन में पेड़ गिरा है तो बिजली की जो तार खींची हुई है वही टूट गई है और हल्की सी हैंडपंप पर झटका लगा है बताया जा रहा है वलीपुर रमसगरा के श्यामलाल के घर के पास नीम का पेड़ लगा था काफी पुराना हो गया था