खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव में दो सगे भाई आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा करते करते एक भाई कुंए में छलांग लगा दिया।उसी को बचाने को लेकर दूसरा भाई भी कुंए में कूद गया। जिससे दोनों लोगों को गम्भीर चोटे आ गयी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में निकालकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो ले गये। जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव निवासी छोटू उम्र लगभग 25 वर्ष व यशपाल उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद रैदास आज दिनांक 4 मई 2022 को सुबह भाइयों की लड़ाई में एक दूसरे को बचाने के चलते कुंए में छलांग लगा दिया। जिससे दोनों लोगों को गम्भीर चोटे आ गयी। बताया जाता है कि सुबह किसी बात को लेकर छोटू और मंजिल दोनों भाई आपस में लड़ झगड़ रहे थे ।बातों बातों की नफा घटी के उलझन में आकर छोटू ने कुएं में छलांग लगा दिया। तभी पास में खड़े भाई यशपाल को जानकारी हुई तो बचाने के उद्देश्य से यशपाल भी कुएं में कूद गया । कुएं में कूदने की जानकारी होते ही पड़ोसियों ने पहुंच कर किसी तरह से दोनों को बाहर निकाल लियाऔर घायल देखकर दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो उपचार हेतु ले गए ।जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उपचार दौरान गंभीर हालत देखकर कानपुर के लिए रिफर कर दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि छोटू के दोनों पैरों की हड्डियां फैक्चर हो गया है और यशपाल को दिमागी चोट बताई जा रही है। और उन्होंने बताया कि यह लोग चार भाई थे। सूरज सबसे बड़ा भाई था ।और मंजिल सबसे छोटा भाई था।जिसमें सूरज की शादी हो चुकी है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here