हैदरगढ़-बाराबंकी।
गांव के बाहर कुछ दूरी पर स्थित बाग में 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रांवा गांव निवासी सत्यानाम के 25 वर्षीय पुत्र उदयराज का शव आज बुधवार को गांव के बाहर कुछ दूरी पर स्थित बाग में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कुछ ही देर में मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनो में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर कोठी थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामें की कार्यवाही के बाद पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी शिकायती पत्र नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।