फतेहपुर, जिले के पत्थर कटा चौराहे के समीप मीडिया सेंटर के एक बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकार असोसिशन के कार्यक्रम का एक आयोजन किया गया। जिसमे मण्डल प्रभारी राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व मे आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिलाध्यक्ष खालिक जाफरी एवं संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें। इस संगठन का मुख्य उददेश्य पत्रकारो की समस्याओं को उजागर कर अधिकारियों तक पहुंचाना और न्याय दिलाना। वही संगठन ने महिला जिला अध्यक्ष की कमान पारुल सिंह को सौपा गया। एवं हुसैनगंज व हथगाम की कमान हरदेश प्रताप सिंह, एवं मिथलेश और देवमई ब्लॉक की कमान अंकित कुमार के सौपा गया।इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राहुल त्रिवेदी ने किया मण्डल प्रभारी जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न क्षेत्रों आए पदाधिकारियों ने अपने -अपने विचार व्यक्त किया गया। वही खालिक जाफरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहाकि यह संगठन सभी के पत्रकार के ऊपर किसी प्रकार का कोई भी मामला होता हैँ । तो उनके हितों की लड़ाई के लिए आखिरी दम तक हमारा संगठन लड़ाई लड़ेगा। वही राजेश त्रिवेदी ने बतायाकि आज बहुत ख़ुशी का दिन हैँ । इस छोटे से शहर मे महिला पत्रकार भी है। आज महिलाये चाँद से लेकर हर विभाग मे पुरुषो के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चल रहीं हैं। घर के आंगन से बाहर निकलकर पत्रकारता जगत मे आई काबिले तारीफ़ हैँ । कार्यक्रम का संचालन कर रहे राहुल त्रिवेदी ने समापन की घोषणा करते हुए सभी आएं पत्रकारो का आभार प्रकार किया समापन की घोषणा किया गया। इस मौके पर मंडल प्रभारी राजेश दिवेदी, जिलाध्यक्ष खालिक, जाफरी ,राहुल दिवेदी, रवि कश्यप, निहाल सिंह, पारूल सिंह, मैसर अब्बास, मो, सईद, फिरोज, शिव प्रकाश, अकित कुमार, राजेश तिवारी, ह्देश सिंह, रोहित चौहान, गौरव तिवारी, हर्षित सोनी, रवि विश्वकर्मा, अजमी, मिथलेश कुमारी, सहित अन्य पत्रकार मैहजूद रहे।