-संवेदनशील गांवों में दुर्गा प्रतिमा को लेकर दिए कड़े निर्देश

फतेहपुर ,,जिले में आगामी दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर थरियांव थाना परिसर में बैठक आयोजित किया गया । जिसमें संवेदनशील गांवों को लेकर आयोजकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। पिछले वर्ष मोहम्मदपुर कला में जमकर विवाद हुआ था। इसके अलावा हसवा, करमचंद साडा, गावों में मजिस्ट्रेट लक्षमी बाजपेई ने विशेष निगरानी रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

थरियांव थाना क्षेत्र में 102 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया जाता है। पिछले साल मोहम्मद कला में दुर्गा भ्रमण के दौरान पत्थरबाजी हुई थी। जिसके कारण वहां पर प्रशासनिक अमला दिनभर मौजूद रहने के लिए निर्देश दिए गए। दुर्गा प्रतिमा पर पत्थर बाजी होने के कारण हिंदू संगठन के लोग आगे आ गये‌ । वहां पर मजिस्ट्रेट लक्ष्मी बाजपेई ने थरियांव पुलिस को वहां पर विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए। कहा कि यदि भ्रमण की अनुमति नहीं है। तो कोई भ्रमण नहीं होने दिया जाएगा। करमचंद्र पुर सांडा में प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में पिछले साल तलवार लेकर भ्रमण किया गया। मस्जिद के पास अजान होने में दिक्कत हुई। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बिना परमीशन कोई भी रैली का आयोजन नही होगा। इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव,बलवीर यादव, कमलेश यादव , प्रदीप सिंह, अनूप यादव, छोटे पठान, रामबाबू लोधी, कमल साहू , राशिद राईन, दीपक दुबेआदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here