फतेहपुर,खागा नगर पंचायत के एक इंटर कालेज में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत की शिकार हुई पूजा मौर्य के परिवारी जनों से भेंट करने शाहीपुर गांव पहुचीं विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने परिवार को न्याय दिलाने एवं हर मदद दिलाने के लिए पीड़ित परिजनों को कहा गया है।और सरकार से भी सहायता दिलाने की बात कही है। उनके साथ विजईपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी सहित भाजपा के वरिष्ठ सहयोगी रहे।

छात्रा प्रिया मौर्य का उनके गांव किशनपुर के शाहीपुर में रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।खागा विधान सभा क्षेत्र की विधायक एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती कृष्णा पासवान ने पीड़ित परिवार के घर जाकर परिवार के लोगों को ढांढस बधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है।विधायक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए न्याय दिलाने की बात कही। मालूम हो की घटना में प्रधानाचार्य तथा एक ड्राइवर को नाम मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया । अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें विभिन्न दलों के नेता भी शामिल रहे।इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि बेटी को न्याय मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here