विशाल भंडारे मैं हजारों भक्तों ने प्रसाद चखा

फतेहपुर,,हसवा कस्बे में एक दशक से लगातार कस्बे में स्वामी चंद दास जी महाराज की कुटी में कृष्ण दरबार में हर वर्ष की तरह शनिवार को दिन एक बजे से बरहौं संस्कार के लिए ज्योतिष पंडितों द्वारा पूजा अर्चना शुरू किया गया। पहले भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उसके बाद भगवान कृष्ण की छठी भी विधि विधान से मनाई गई। वहीं छठी के बाद हर वर्ष की तरह भगवान कृष्ण के जन्म के 12 वे दिन भगवान कृष्ण का बरहौ संस्कार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

शनिवार को 1 बजे भगवान कृष्ण की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई आरती हुई और आरती होने के बाद भगवान को भोग लगाया गया तथा चारों ओर भगवान कृष्ण की जय कारे लगे तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों को प्रसाद वितरित करने के बाद भगवान के जयकारे के साथ विशाल भंडारा की शुरुआत हुई । और सबसे पहले सैकड़ो की संख्या में कुटी परिसर में मौजूद साधु संतों और छोटी बालिकाओं को बैठ कर भंडारे का प्रसाद खिलाया गया। तथा साधु संतों समेत छोटी-छोटी बालिकाओं के ग्रामीण भक्तों ने पैर छुए और उनको दक्षिणा भी दी गई।वही साधु-संतों तथा छोटी बालिकाओं ने भक्तों को आशीर्वाद भी दिया । भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद कुटी के महंत लाल दास बाबा और ग्रामीण भक्तों के सहयोग से होने वाले बरहौ संस्कार के दिन होने वाले विशाल भंडारा की शुरुआत हुई । और हसवा सहित क्षेत्र के शंकरपुर ,फैजुल्लापुर ,दनियालपुर, अंबापुर, बरई ,मोहम्मदपुर नवादा, बिलंदा ,खलीलपुर, सुल्तानपुर, वीर बुधनपुर ,आसुआ बक्सपुर ,इकारी सहित क्षेत्र के अन्य दूसरे गांव के कई हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । तथा शहर तथा अन्य दूसरे स्थान से पहुंचे भक्तों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया विशाल भंडारा दोपहर 1:00 बजे से शुरू होने के बाद दिन रात लगभग 11 बजे तक चलता रहा। बरहौ संस्कार और विशाल भंडारा के दौरान कुटी परिसर के महंत लाल दास बाबा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण भक्त मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here