फतेहपुर जिले में औद्योगिक क्षेत्र मलवां में रु0 229.59 लाख की लागत से सड़क-5,6,12,14 एवं 17 की मरम्मत एवं 05 पुलियो के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह एवं लघु उद्योग भारती फतेहपुर के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर लोकार्पण किया ।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत व पुलिया निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य को पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहाकि निर्माण/मरम्मत कार्य मे गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ही प्रयोग किया जाय। सड़क मरम्मत व पुलिया निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग बढ़ाने के लिए सकारात्मक कदम है !जिससे निवेशको को अपना सामान लाने व ले जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। औद्योगिक क्षेत्र का विकास करना हम सबकी प्राथमिकता है, जब जनपद में उद्योग समृद्ध होगा तभी जनपद के पूरा विकास संभव होगा।
इस मौके पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह द्वारा जिलाधिकारी को भगवान गणेश जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती फतेहपुर के उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, भूपेन्द्र उमराव, कोषाध्यक्ष श्री उदयभान, महासचिव श्री अमित गुप्ता सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।