इटावा-बढपुरा पुलिस नेअवैध रुप से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
कब्जे से 02 ताश की गड्डी, 75,150/- रुपये, 01 बुलेरो कार, 14 मोटर साइकिल, 04 मोबाइल, 01 गमछा (जुआ खेलने में प्रयुक्त) एवं चार्जिंग LED बल्ब बरामद किये गये (कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये) है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना बढपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो पर रोकथाम एवं जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो मे थाना बढपुरा पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अण्ड की मडैया के पास घने जंगल के बीच कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बढपुरा पुलिस द्वारा ग्राम अण्ड की मडैया के पास घने जंगल के बीच जुआ खेल रहे कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 04 मोबाइल बरामद किये गये तथा जुआ खेल रहे स्थान से 01 बुलेरो कार एवं 14 मोटर साइकिल, 02 ताश की गड्डी, 75,150/- रुपये, 01 गमछा (जुआ खेलने में प्रयुक्त) एवं चार्जिंग LED बल्ब बरामद किये गये । बरामद कार एवं मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बढपुरा पर मु0अ0स0 78/2023 धारा 13 G ACT पंजीकृत किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here