फतेहपुर। जिले के खखरेरु थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे कोट गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे दरियापुर समीप ससुर खदेरी नदी नंबर दो में स्नान करते समय एक वृद्ध व्यक्ति की डूब जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सोमवार दोपहर करीब एक बजे दौलतपुर गांव निवासी राम केशन पाल पुत्र जगदेव पाल ससुर खदेरी नदी किनारे अपने भेड़ चराह रहा था। तभी नदी में बना सरकारी बंधा में बैठकर नहाने लगे इस बीच उनका अचानल पैर फिसला देखते ही देखते नदी के बीचो बीच पहुँच गया। जहां राम केशन को डूबता देख दो साथी और जिनमे भईया लाल निषाद निवासी दरियापुर, व फूल चन्द्र पाल निवासी रोशनपुर ने ससुर खदेरी नदी में छलांग लगा दी। इस बीच यह दोनों भी डूबने लगे दोनों को डूबता देख मछलियों का शिकार कर रहे लोगों ने शोर शराबा शुरू कर दिया। किसी तरह डूब रहे भईया लाल, व फूलचन्द्र को बचा लिया गया। वही मृतक राम केशन पाल की तलाश शुरू कर दी गई तलाश के दौरान घटना स्थल से लगभग पांच सौ मीटर की दुरी पर अम्बा बाई के पास पानी में उतराता शव मिला जहाँ स्थानीय लोगों की मद्द से शव को बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर पहले से मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। वही मामले में खखरेरु थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार राव ने बताया कि क्षेत्रीय नागरिकों व गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। जबकि भइया लाल की हालत चिंता जनक बताई जा रहीं है जिनका उपचार निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना से मृतक की पत्नी फूल दुलारी पुत्र विजय मोहन, ब्रजेश कुमार, ननका पाल व दो पुत्रीयों को रो रो कर बुरा हाल है।