70 की बोतल 95 पर देने पर खरीदार को किया लहूलुहान
फतेहपुर
फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा चौकी के अलीपुर गांव के सामने परचून की दुकान में बिकती है शराब गांव के ही रहने वाले ओम प्रकाश निवासी अलीपुर शराब लेने पहुंचा था जिसको परचून की दुकान से चोरी से बेच रहे दुकानदार ने ₹70 की शराब ₹95 में बेच रहा था जिसका विरोध करने पर दुकानदार ने ओमप्रकाश को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया विवाद के बाद ओमप्रकाश थाने पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर